Learn More

Animation in Photoshop Hindi

Animation in Photoshop Hindi

अब आपको ये जानने में जरूर इंटरस्टेड होंगे की भाई फोटोशॉप में एनीमेशन कैसे क्रिएट करते है, यहाँपे निचे के इमेज पे आप देख सकते है की PHOTOSHOP के इमेज रेडी की मदत से मैंने श्रीकृष्णजी के पीछे जो चक्र दिख रहा है उसे एनिमेट किया है वो घूम रहा है |

अच्छा अगर आप चाहते है की इसी तरह से आप भी एनीमेशन दे तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

Photoshop Animation in Hindi

Photoshop Animation Steps :

१) आप जो भी इमेज ले रहे हो उसके बैकग्राउंड लेयर को LAYER 0 में कन्वर्ट कीजिये इसे करने के लिए आपको बैकग्राउंड लेयर पे जो लॉक दिख रहा है उसपे डबल क्लिक करना है और फिर एक डायलॉग बॉक्स आएगा जिसमे की LAYER 0 होगा फिर ओके करना है |

२) आप ने इमेज लिए है उसका बैकग्राउंड आपको डिलीट करना होगा उसके लिए आप एक तो पेन टूल इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा अगर बैकग्राउंड सिंगल कलर का है तो आप उसके लिए MAGIC WAND TOOL इस्तेमाल कर सकते है |

३) बैकग्राउंड डिलीट के बाद आपको नया शेप ड्रा करना है कस्टम शेप टूल की मदत से आपको सर्किल जो इमेज में दिख रखा है उस तरह का ड्रा कर लेना है, इसे ड्रा करते समय शिफ्ट बटन प्रेस करना है, इस शेप को आप कलर भी फील कर लेना है |

४) अब आप शेप फील के बाद उस शेप को इमेज के पीछे रखने के लिए लेयर में से इमेज का लेयर का पोजीशन आप शेप फील के ऊपर ड्रैग करके रखोगे |

५) बस आप IMAGE रेडी ऑप्शन पे क्लिक जिए टूलबॉक्स में बॉटम में होता है |

६) इसमें आपको शेप लेयर्स को सेलेक्ट करके ACTION बॉक्स में से SPIN वाली एक्शन सेलेक्ट करके PLAY करना है |

७) उसके बाद एनीमेशन टूलबार में से प्ले और स्टॉप ये बटन से आप एनीमेशन PLAY करके देख सकते है |

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिया गया वीडियो भी देख सकते है और प्रैक्टिस करने के लिए मैंने जो इमेज दिए है वो डाउनलोड भी कर सकते है |

DOWNLOAD IMAGE FOR PRACTICE 

आशा है आपको इस ब्लॉग में PHOTOSHOP ANIMATION की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे |

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम 

Spread the love

1 thought on “Animation in Photoshop Hindi”

Leave a Comment